List of Cricket Players to rank No. 1 in all three formats
दोस्तों क्रिकेट अनिश्चितआओ का खेल है| लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो निरंतर अच्छा प्रदर्शन करके दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं| आज हम आपके साथ ऐसे खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो के तीनों फॉर्मेट यानी के टेस्ट, वनडे और T20 कि आईसीसी रैंकिंग में एक साथ नंबर वन का ताज हासिल कर चुके हैं|
Players to Get No.1 Position in Test, One Day and T20 at one time
रिकी पोंटिंग: (Players to Get No.1 Spot in ICC Ranking)
रिकॉर्ड्स की बात हो और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का नाम उसमें शामिल ना हो यह कैसे हो सकता है? तो आज की हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का| रिकी पोंटिंग की गिनती दुनिया के महान टी कप्तानों में भी होती है| उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं| अपनी शानदार बल्लेबाजी कौशल के दम पर वह टेस्ट, वनडे तथा T20 तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रहने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं|
मैथ्यू हिडेन: (Cricketers who are no.1 in Test, One Day and T20 Format)
ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के बारे में यह कहा जाता था कि जब यह एक बार पिच पर जम जाता है तो इसको दुनिया का कोई भी गेंदबाज आसानी से आउट नहीं कर सकता था| ऊंची कद काठी और सुडौल शरीर वाले मैथ्यू ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रहने का खिताब हासिल किया है|
शाकिब अल हसन: (Players to Grab No.1 ICC Ranking in All Three Format)
बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी अकेले अपने दम पर बांग्लादेशी टीम को बहुत सारे मैच जीत चुका है| भले ही बांग्लादेश की टीम किसी भी हालत से गुजर रही हो लेकिन इस खिलाड़ी की प्रतिभा हमेशा निखरकर बहार आई है| इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए हमेशा उम्दा प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत शाकिब अल हसन तीनों फॉर्मेट में नंबर वन खिलाड़ी बन गए थे|
विराट कोहली: ( List of Player to Become No. 1 in ICC Ranking in Test, One Days and T20 Matches)
किंग कोहली को भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में उनकी बल्लेबाजी कौशल के लिए पसंद किया जाता है| रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की लंबे समय तक कप्तानी भी की है| अपने करियर के दौरान इन्होंने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है और अभी भी कर रहे हैं| स्केल की बदौलत यह भी टेस्ट वनडे और T20 में नंबर वन खिलाड़ी रह चुके हैं|
जसप्रीत बुमराह: ( No.1 Bowler in ICC Ranking)
हमारी लिस्ट में अगला नाम जसप्रीत बुमराह का है| जसप्रीत बुमराह ने यह मुकाम हाल ही में हासिल किया है| 881 रेटिंग अंकों के साथ अभी भी नंबर वन गेंदबाज का ताज जसप्रीत बुमराह के सर के ऊपर ही है| जसप्रीत ने पहले वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया| फिर वह T20 में भी नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं और अब टेस्ट क्रिकेट में भी उनका जलवा कायम रहा है|
तो दोस्तों यह थी तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रह चुके पांच खिलाड़ियों के लिस्ट (List of five players in Cricket History to be on number one position in all three formats)| आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि अभी तक यही पांच खिलाड़ी हैं जो इस मुकाम तक पहुंच सके हैं| ऐसी क्रिकेट से जुड़ी और जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे धन्यवाद|