Aishwarya Sheoran Success Story: मिस इंडिया फाइनलिस्ट जिन्होंने बिना कोचिंग के पास की यूपीएससी की परीक्षा

हम बात करने वाले हैं IAS Officer Aishwarya Sheoran Success Story की| ऐश्वर्या की कामयाबी की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है| तो चलिए आज हम आपको उन्हीं के बारे में डिटेल से बताते हैं| बहुत से लोग अपने जीवन में इस वजह से कमजाब नहीं हो पाए क्योंकि वह अपने कंफर्ट जोन से बाहर नहीं निकालना चाहते| आज की हमारी यह रियल लाइफ स्टोरी आपको मोटिवेट करने के साथ ही कुछ नया ट्राई करने के लिए भी प्रेरित करेगी|

Aishwarya Sheoran Success Story

Who is IFS Aishwarya Sheoran?

ऐश्वर्या राजस्थान के चुरू की रहने वाली है| लेकिन उनका परिवार दिल्ली में रहता है| आईएएस ऐश्वर्या के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल है| उनकी मां का नाम सुमन एक गृहणी हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा चाणक्यपुरी दिल्ली से संस्कृति स्कूल में से पूरी की| पढ़ने लिखने में बहुत तेज थी और उन्होंने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 97.5 प्रतिशत अंक हासिल किया| की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐश्वर्या ने ग्रेजुएशन करने के लिए श्री राम कॉलेज आफ कमर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया|

Similar Story: IPS Simla Prasad Success Story

Aishwarya Sheoran Success Story

ऐश्वर्या शुरू से ही दिखने में बहुत सुंदर थी| अपनी इसी सुंदरता के दम पर उन्होंने मॉडलिंग के करियर में काफी सफलता हासिल कर ली थी| साल 2016 में ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा लिया और वह फाइनल तक गई| इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया| लेकिन उनके मन में कहीं ना कहीं अफसर बनने का सपना दबा हुआ था| साल 2018 में उनका सिलेक्शन IIM Indore के लिए भी हो गया था| लेकिन उन्होंने वहां पर दाखिला नहीं लिया| बाद में ऐश्वर्या ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर लिया|

One Reply to “Aishwarya Sheoran Success Story- मिस इंडिया पास की यूपीएससी की परीक्षा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *