IPS Simala Prasad Success Story: किसी ने सच्ची कहा है कि इंसान सोचता कुछ है लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है| यह बात आईपीएस सिमाला प्रसाद के ऊपर बिल्कुल सही बैठती है| बतौर अभिनेत्री शुरुआत करने वाली Simala Prasad ने शुरुआत में कभी नहीं सोचा था कि वह कभी सिविल सर्विसेज में जाएगी| लेकिन किस्मत ने कुछ ऐसी पलटी मारी थी उन्होंने अपने मेहनत के दम पर पहले ही प्रयास में UPSC Examination पास कर ली और बतौर आईपीएस ज्वाइन कर लिया|

Actor turned IPS Simala Prasad Success Story

IPS Simala Prasad Success Story:

UPSC परीक्षा को भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है| बहुत से विद्यार्थी कई सालों की कोचिंग लेने के बाद भी इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं| लेकिन सिमाला प्रसाद उन चंद लोगों में से है जिन्होंने की यूपीएससी की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर ली| उनका यूपीएससी परीक्षा को पास करना इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने यह बिना किसी कोचिंग के करके दिखाया है|

Simala Prasad Biography

Name Simala Prasad
Date of Birth 8 October, 1980
Birth Place Bhopal
School सेंट जोसेफ़ कोएड स्कूल
College  बरकतुल्लाह विश्वविधालय
Facebook www.facebook.com/simala.prasad
Instagram instagram.com/simalaprasad
Career Model & IPS Officer

Simala Prasad Current Posting

यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने IPS का विकल्प चुना| इस समय वह मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बतौर एसपी (SP) अपनी सेवाएं दे रही हैं| अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर वह इस समय भारत की सबसे ज्यादा पसंदीदा आईपीएस अधिकारियों में से एक है और देश के युवाओं के लिए Famous Personality एक प्रेरणा स्रोत है|

दोस्तों IPS Simala Prashad Success Story हमें सिखाती है की शुरुआत करने का कोई भी समय नहीं होता| आप कभी भी अपने लक्ष्य को चुन सकते और लगातार मेहनत से उसकी तरफ बढ़ सकते हो| किसको पता था कि बचपन से ही अभिनय और नृत्य में रुचि रखने वाली एक लड़की का जीवन कुछ इस तरह से मोड लगा कि वह एक आईपीएस अधिकारी बन जाएगी| तो अगर आप भी सोच रहे हो कि जीवन में कुछ हो नहीं रहा है और बदलाव चाहते हो लेकिन बदलाव से डर रहे हो तो तो आपको Simala Prasad से प्रेरणा लेनी चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *