Punjab Man Dresses As Woman For His Girlfriend
लिपस्टिक, बिंदी और चूड़ियाँ; प्रेमिका की परीक्षा के लिए प्रेमी ने महिला का भेष धारण किया| अपनी प्रेमिका की जगह लड़की बनकर परीक्षा देने आया युवक पकड़ा गया|
कहते हैं प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता है| ऐसा ही एक किस्सा पंजाब में हुआ जिसके बारे में जानकर आपको आश्चर्य के साथ-साथ हंसी भी बहुत आएगी| आए दिन हम सोशल मीडिया पर बड़े अजीब गरीब चीजों के बारे में पढ़ते रहते हैं| मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि बाद पुलिस तक पहुंची और इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया|
Contents
आखिर क्या है पूरा मामला? (Why Angrej Singh Dresses as Woman for his Girlfriend?)
मामला 7 जनवरी 2024 का है| अंग्रेज सिंह नाम के एक शख्स की गर्लफ्रेंड का नाम परमजीत कौर बताया जा रहा है| परमजीत कौर ने मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर (Multipurpose Health Worker) एग्जाम के लिए आवेदन भरा था| असली उम्मीदवार परमजीत कौर को परीक्षा की तय की गई तिथि 7 जनवरी 2024 को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस and DAV पब्लिक स्कूल कोटकपूरा में परीक्षा के लिए हाजिर होना था| लेकिन कथित आरोपी अंग्रेज सिंह अपनी प्रेमिका परमजीत कौर का रूप धारण करके परीक्षा देने के लिए पहुंच गया| वह इतना असली लग रहा था कि वह चूड़ियां, बिंदी, लिपस्टिक और महिलाओं के सूट पहने बिल्कुल एक औरत लग रहा था|
नकली दस्तावेज भी तैयार किया (Angrej Singh Prepared Fake Documents for Exam)
अंग्रेज सिंह ने अपने आप को असली परमजीत कौर साबित करने का पूरा-पूरा इंतजाम कर रखा था| उसकी तैयारी इतनी जबरदस्त थी कि उसके फर्जी मतदाता और आधार कार्ड भी बिल्कुल असली जैसे लग रहे थे| उसका पूरा प्लान अपनी योजना के मुताबिक सही जा रहा था लेकिन Punjab Man Dresses As Woman ne सिर्फ एक बहुत बड़ी गलती कर दी| क्या थी वह गलती जानते हैं अगले भाग में|
How Angrej Singh Caught? आखिर कैसे पकड़ा गया अंग्रेज सिंह?
अंग्रेज सिंह द्वारा परमजीत कौर के नाम के नकली आधार कार्ड तथा मतदाता कार्ड के जरिए उसकी पहचान लगभग नामुमकिन था| तो फिर अंग्रेज सिंह कैसे पकड़ा गया? दरअसल अंग्रेज सिंह उस टाइम पकड़ा गया जब उसके फिंगरप्रिंट जांच की बारी आई| फिंगरप्रिंट जांच के समय उसका रिकॉर्ड परमजीत कौर से बिल्कुल मिल नहीं खा रहा था| पकड़े जाने की वजह से उसकी अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश बस एक तमाशा बनके रह गई|
क्या होगा अब अंग्रेज सिंह और उसकी गर्लफ्रेंड परमजीत कौर का?
इस Punjab Man Dresses As Woman मामले के सामने आने के बाद परमजीत कौर का आवेदन reject कर लिया गया है| साथ ही अंग्रेज सिंह के ऊपर धोखाधड़ी तथा धाराओं के अनुसार कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है|
इस घटना से हमें यह शिक्षा मिलती है कि प्यार करना अच्छी बात है| लेकिन किसी के प्यार में इतना भी पागल ना हो जाए की गैर कानूनी काम करना शुरू कर दें| हालांकि प्यार जताने के और भी बहुत सारे तरीके होते हैं| तो हमारे हमारे सभी पाठकों से अनुरोध है कि इस तरह की बेवकूफी बड़ी हरकत कभी ना करें|
Visit Get Khabar for more interesting news in Hindi like this.