Top 5 free OTT Apps in India: आजकल ऑनलाइन का जमाना है| किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वह घंटे टीवी के सामने बैठकर लंबे-लंबे ब्रेक के साथ अपनी पसंदीदा मूवीस या टीवी सीरियल देखें| ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म्स ने हर किसी के घर में अपनी जगह बना लिया है| हर हफ्ते या यूं कहें रोजाना New Web Series और फिल्में आप आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं| यहां तक की बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो कि आपको फ्री में फिल्में देखने का मौका देती हैं| तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी एप्स के बारे में जिन पर आप फ्री में बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज का मजा ले सकते हो|
नीचे लिस्ट में आप टॉप फाइव ओटीटी एप्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो|
- Jio Cinema
- MX Player
- Voot App
- Airtel Xtreme
- Zee5
- Hotstar
Contents
How To Watch Free movies online?
क्या आप भी फ्री में फिल्में देखना पसंद करते हो? तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी पांच ऑनलाइन एप्लीकेशंस जो कि आपको फ्री में फिल्में देखने का अवसर प्रदान करती हैं| यह सारी एप्स के ऊपर आपको बहुत सारी नई और पुरानी फिल्में मुफ्त में देखने को मिल जाएगी|
MX Player App:
एमएक्स प्लेयर एक बहुत ही मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म है| फिलहाल यह बिल्कुल मुफ्त में आपको हर तरह का कंटेंट मुहैया करवाता है| इस प्लेटफार्म पर आपको बॉलीवुड हॉलीवुड साउथ तथा अंग्रेजी भाषा की बहुत सारी फिल्में मिल जाएगी| यहां पर आपको रोमांस एडवेंचर एनीमेशन कार्टून फेंटेसी तथा और भी कई तरह की कैटिगरीज के अंदर बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध करवाई जाती हैं| Bobby Deol Aashram 1 & 2 आपको एमएक्स प्लेयर एप पर फ्री में देखने को मिल जाएंगे|
How to Download MX Player App: इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं| यह एप्लीकेशन स्मार्टफोन के साथ-साथ एंड्राइड स्मार्ट टीवी को भी सपोर्ट करती है|
Jio Cinema Free App
जिओ सिनेमा एप मुकेश अंबानी जी ने कुछ साल पहले जिओ Sim लॉन्च करके पूरे भारत में भूचाल ला दिया था| इस सिम पर आपको शुरुआती दिनों में फ्री में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग दी गई जिसने के बाकी मोबाइल और कंपनियां की दिन रात की नींद उड़ा दी थी| जिओ सिम लॉन्च करने के साथ ही फ्री जिओ सिनेमा एप (free jio cinema app) को भी लॉन्च किया गया|
Jio Cinema App पर आप हॉलीवुड बॉलीवुड साउथ तथा अन्य भाषाओं में मूवीस और वेब सीरीज का मजा ले सकते हो| जिओ सिनेमा की प्रीमियम सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए आपके पास जिओ का ही सिम होना जरूरी है| लेकिन आप दूसरे कंपनी के सिम के साथ भी जिओ सिनेमा को एंजॉय कर सकते हो|
How To Download Jio Cinema App :
अपनी अगर आप जियो सिनेमा एप के जरिए फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसको आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं| फ्री प्लान चुनकर आप बहुत सारे फ़िल्में और वेब सीरीज का अनंत उठा सकते हो|
Voot App: Free OTT Apps in India
Voot App खासकर कलर टीवी के शोज के लिए बनाया गया है| इस पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप कलर्स टीवी पर आने वाले हर शो स्पेशली बिग बॉस का मजा ले सकते हो| वूत ऐप को डाउनलोड करने के लिए भी आपको लगभग वही स्टेप करने होंगे| प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं|
Free OTT Apps in India -Airtel Xtreme एयरटेल एक्सट्रीम:
जिओ सर्विसेज के लॉन्च के बाद दिग्गज मोबाइल कंपनी एयरटेल को भी अपने customer plans में जरूरी बदलाव करने पड़े| और एयरटेल एक्सट्रीम फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है| बाकी मोबाइल एप्स की तर्ज पर बनाई गई इस ऐप पर भी आप फ्री में बॉलीवुड हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों तथा वेब सीरीज का आनंद ले सकते हो|
इसके लिए आपको बस एयरटेल एक्सट्रीम ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा| इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हो| अगर आप एप्पल फोन का उसे करते हो तो आप इसको एप्पल एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो| इस ऐप को उसे करने के लिए आपके पास एयरटेल का सिम होना जरूरी है|
Hotstar among top free OTT Apps in India
Hotstar OTT App: इस एप्लीकेशन पर आप अनलिमिटेड मूवीस तथा वेब सीरीज का मजा ले सकते हो| इसके अलावा आप खेल, टेलीविजन जगत से जुड़े serials तथा लाइव टीवी का मजा उठा सकते हो| Most popular web series Aarya Season 1 and 2 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आपको इस ऐप पर मिल जाएगी| एक मामूली सी सब्सक्रिप्शन फीस देकर आप इस ऐप के ऊपर प्रीमियम सामग्री भी देख सकते हो|
How to Download Hotstar App?
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा| वहां पर यह हॉटस्टार फ्री एप के रूप में उपलब्ध है| अगर आप एप्पल यूजर हो तो आपको एप्पल एप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना है|
तो दोस्तों यह थी Top 5 free OTT apps in India to watch movies and webseries| उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी| अगर आप भी फिल्मों और वेब सीरीज का स्क्रीन हो तो इनमें से कोई एक या सभी ऐप्स आप अपने मोबाइल या स्मार्टफोन या एंड्राइड टीवी पर इंस्टॉल करके अपना मनोरंजन कर सकते हो| ऐसी और भी मनोरंजन से भारी जानकारियां पाने के लिए आप हमारे इस पेज को फॉलो कर ले|